उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत
Orai News - उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का कालपी आगमन पर व्यापारियों और संगठन पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की और...

कालपी, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का कालपी आगमन पर व्यापारियों व संगठन पदाधिकारियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। लखनऊ से उरई झांसी और ललितपुर में आयोजित संगठन के कार्यक्रम में जाते समय उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल मुख्य बाजार टरनंनगंज बाजार में सगठन के नगर अध्यक्ष नमन अग्रवाल की अगुवाई में व्यापारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने नगर के व्यापारियों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुना तथा कहाकि वह व्यापारी हितों के लिये सर्घष कर रहे हैं तथा आगे भी करते रहेंगे। यहां मेरी मजबूत कार्यकारिणी है।जब भी मेरी आवश्यकता होगी मै आपके बीच मौजूद रहूंगा तथा किसी भी प्रकार का व्यापारी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करुंगा। इस दौरान प्रमुख रूप से नमन अग्रवाल,जय खत्री,अमित गुप्ता,श्रवण गुप्ता, सुनील पटवा,दीपू यादव,शोभित पुरवार, प्रदीप सोनी,मनोज काबेरी, समीर धवन, राहत, उमाशंकर गुप्ता, छुन्नन,चांद मंसूरी, सुनील पाटुकार समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।