युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश
Orai News - उरई में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। वित्तीय वर्ष के लिए 1700 आवेदनों का लक्ष्य रखा...

उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष लिए 1700 आवेदनों का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष माह अप्रैल तक कुल 521 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जो कि वार्षिक लक्ष्य का 31 प्रतिशत और मासिक लक्ष्य का 100 प्रतिशत है। प्राप्त आवेदनों में से 131 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत कर वितरित कर दिया गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि आवेदन प्रक्रिया को और अधिक सरल और सुगम बनाया जाए।
निरस्त किए गए आवेदनों की बैंक स्तर पर नामित वरिष्ठ अधिकारी समीक्षा करें। उन्होंने जीरो पावर्टी वाले ग्रामों में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक युवाओं को योजना से जोड़ने के निर्देश भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।