किशोरी लापता,ग्रामीणों का चौकी से लेकर थाना सुनगढ़ी तक हंगामा
Pilibhit News - एक 15 वर्षीय किशोरी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। परिजनों ने एक प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश में...

15 वर्षीय किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। किशोरी के परिजनों ने शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र पर कार में बैठाकर किशोरी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने ग्रामीणों संग गुरूवार रात से लेकर शुक्रवार शाम तक पूरनपुर गेट पुलिस चौकी और थाना सुनगढ़ी में जमकर हंगामा किया। उनकी पुलिस अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक हुई। किशोरी के पिता की तहरीर पर कार नंबर के आधार से थाना सुनगढ़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने थाना सुनगढ़ी पहुंचकर किशोरी के परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। किशोरी की तलाश के पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी गुरूवार दोपहर चार बजे रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। किशोरी के पिता के मुताबिक वह शौच को जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वापस नहीं आई। किशोरी के परिजन ग्रामीणों संग किशोरी की तलाश कर रहे थे। इस दौरान गांव के बाहर वाईपास पर एक कार दिखाई दी। ग्रामीणों ने कार रोकने का प्रयास किया तो कार चालक कार को लेकर भाग निकला। जिसके बाद ग्रामीणों ने कार पर ईट पत्थर भी बरसाए। जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों ने कार का नंबर नोट करके पुलिस को दे दिया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी,प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय फोर्स के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने किशोरी की बरामदगी की मांग करते हुए पूरनपुर गेट पुलिस चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे लेकर थाना सुनगढ़ी पहुंच गए। थाना सुनगढ़ी के बाहर भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पाण्डेय,एएसपी विक्रम दहिया तीन थानों की फोर्स के साथ थाना सुनगढ़ी पहुंचे। एसपी ने किशोरी के पिता और अन्य परिजनों से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी ली। देर रात किशोरी के पिता की तहरीर पर थाना सुनगढ़ी में कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
0000
शुक्रवार को थाने पहुंचे ग्रामीण,धरना देकर बरामदगी की मांग
शुक्रवार सुबह किशोरी के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ थाना सुनगढ़ी पहुंचे। परिजनों ने ग्रामीणों संग थाना परिसर में धरना देकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा भी अपनी टीम के साथ थाना सुनगढ़ी पहुंच गए। किशोरी की बरामदगी को लेकर कोई ठोस जबाव न मिलने पर उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस अफसरों से बातचीत कर किशोरी की बरामदगी की मांग की। थाने में मौजूद सीओ सिटी से उनकी तीखी नोंकझोंक भी हुई। ग्रामीण किशोरी की बरामदगी न होने तक थाने से न हटने का अल्टीमेटम पुलिस को दे चुके हैं।
0000
किशोरी की तलाश में लगी पांच टीमें
एसपी ने किशोरी की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमों को गठन किया है। एक टीम प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित की गई है। इसके अलावा एसओ गजरौला जगदीप सिंह मलिक,एसओजी,सर्विलांस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीमें भी किशोरी की तलाश कर रही है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
000
पुलिस ने व्यापारी पुत्र को हिरासत में लिया
इस मामले में सुनगढ़ी पुलिस ने देर रात व्यापारी के पुत्र को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कार भी बरामद कर ली है। व्यापारी के पुत्र को हिरासत में लेने की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी भी थाने पहुंच गए। उन्होंने सुनगढ़ी पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
000
वर्जन
किशोरी के लापता होने की सूचना पर मैं खुद मौके पर गया था। किशोरी की तलाश के पुलिस की पांच टीमें लगाई गई है। किशोरी की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर दबिशें दे रही है,जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।
अविनाश पाण्डेय,एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।