ADM Listens to Elderly Farmer s Issues During Tehsil Visit बुजुर्ग को पानी पिलाकर सुनी समस्या,एसडीएम को दिए निर्देश, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsADM Listens to Elderly Farmer s Issues During Tehsil Visit

बुजुर्ग को पानी पिलाकर सुनी समस्या,एसडीएम को दिए निर्देश

Pilibhit News - तहसील में एक बुजुर्ग किसान की समस्याओं को सुनने और मदद करने के लिए एडीएम ऋतु पूनिया ने उसका साथ दिया। उन्होंने किसान को पानी पिलाया और उसकी समस्याओं पर ध्यान दिया। इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार भी मौके...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 6 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग को पानी पिलाकर सुनी समस्या,एसडीएम को दिए निर्देश

तहसील में आए एक बुजुर्ग ग्रामीण को देखकर एडीएम ठहर गई। वह ग्रामीण के साथ ही बेंच पर बैठ गई।पहले ग्रामीण को पानी पिलाया और उसके बाद समस्या को सुना। यह देखकर एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। विस्थापितों को उनकी भूमि का हक देने के लिए इस समय प्रक्रिया तहसील में चल रही। आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को ऐसे लोगों को तहसील में बुलाया गया था। इस दौरान सभागार में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस चल रहा था और किसानों के लिए ऊपर के हाल में बैठने की व्यवस्था की गई थी। किसान बुर्जग होने के चलते सीढ़ियां नहीं चढ़ सका और तहसील परिसर में ही बैठ गया। सुबह करीब 11 बजे अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया तहसील में पहुची और बुर्जग किसान के पास जाकर बैठ गई। इस दौरान उनकी समस्या को सुना और उनको पानी पिलाया। एडीएम के आने की जानकारी लगते ही सम्पूर्ण समाधान दिवस में बैठे एसडीएम और तहसीलदार भी पहुंच गए। एडीएम ने एसडीएम व तहसीलदार को किसान की समस्या का समाधान करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।