नहर में नहा रहे युवक को पीटा,रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - पीलीभीत के मोहल्ला खैरूल्लाहशाह निवासी रवि ने 20 मई को नहर में नहाते समय तीन युवकों द्वारा मारपीट और धमकी देने की शिकायत की। आरोपियों ने रवि की वीडियो बनाई और उसके कपड़ों में रखे रुपये भी चुरा लिए।...

पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खैरूल्लाहशाह निवासी रवि ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 20 मई को दोपहर तीन बजे वह वनकटी नहर में नहा रहा था। इस दौरान वहां शहर के मोहल्ला मेंहदीहसन निवासी अमन,जमन और वसीम आ गए। आरोपियों ने बिना वजह उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने अपने मोबाइल से उसकी वीडियो भी बनाई और कपड़े उठाकर ले गए। जिसमे रुपये भी रखे हुए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी सुभाष मावी ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।