Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAttack on Family in Pindra Serious Injuries and Police Action
रंजिशन कार सवार दंपति सहित तीन को पीटा
Pilibhit News - गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पिंडरा में बलराज अपनी पत्नी और बेटी के साथ जरूरी सामान खरीदने गया था। लौटते समय कुछ लोगों ने उसे घेरकर मारपीट की, जिससे पत्नी को गंभीर चोटें आईं और बेटी भी घायल हुई। पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 4 Feb 2025 02:20 AM

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पिंडरा निवासी बलराज अपनी पत्नी और बेटी के साथ पूरनपुर में जरूरी सामान खरीदने आया था। दोपहर के बाद वह घर वापस लौट रहा था। तभी गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया। इसके बाद कार का शीशा तोड़कर उनके साथ मारपीट की। पिटाई से पत्नी मनप्रीत कौर के सिर में गंभीर चोट आई है। इससे 13 साल की बेटी एरनदीप कौर घायल हो गई। घटना को लेकर कई लोग पहुंच गए। तभी आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले में पुलिस ने सुखविंदर सिंह, मंगल जीत सिंह और परमजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।