Attempted Murder in Puranpur Worker Attacked with Sword Over Old Rivalry रंजिशन पिता पुत्र ने ग्रामीण पर किया हमला, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAttempted Murder in Puranpur Worker Attacked with Sword Over Old Rivalry

रंजिशन पिता पुत्र ने ग्रामीण पर किया हमला

Pilibhit News - पूरनपुर में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक मजदूर पर जानलेवा हमला किया। महेंद्र सिंह नामक ग्रामीण पर तलवार से वार किया गया, जिससे उसका गाल कट गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 20 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
रंजिशन पिता पुत्र ने ग्रामीण पर किया हमला

पूरनपुर। पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने मजदूरी कर घर वापस आ रहे एक ग्रामीण को घेर लिया। ग्रामीण को जान से मारने का प्रयास करते हुए तलवार से उसकी गर्दन पर प्रहार किया। इससे ग्रामीण का गाल कट गया। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने इसमें चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव तकिया दीनारपुर गौटिया के रहने वाले महेंद्र सिंह का ने दी गई तहरीर में कहा हैकि वह मजदूरी कर अपना परिवार चलाता है। उसकी गांव में कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश चल रही है। 17 अप्रैल को शाम सात बजे वह काम कर घर वापस आ रहा था। आरोप हैकि रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे घेर लिया। जान से मारने का प्रयास कर गर्दन पर तलवार से प्रहार किया। जब उसने खुद कोब बचाया तो तलवार लगने से उसका एक गाल कटकर लटक गया।इसके बाद आरोपियों ने उसकी लाठी डंडा से जमकर पिटाई की। लोगों के आने पर सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने इसमें रोहित, शेर सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसके अलावा गांव उदयकरनपुर के रहने वाले मदनलाल और बचाव में आई उसकी पत्नी रीना की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने इसमें कुंदन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।