शारदा नदी के पक्के पुल के लिए शुरु हुआ प्वाइंट लगाने का काम
Pilibhit News - शारदा नदी के धनाराघाट पर पक्के पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सांसद और विधायक के प्रयासों से इस पुल के लिए 269 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। टेंडर प्रक्रिया में पुल निर्माण का काम...

शारदा नदी के धनाराघाट पर पक्के पुल के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। कार्यदायी संस्था ने अपना काम भी आरंभ कर दिया है। टीम नदी पर प्वाइंट बनाने का काम शुरु कर दिया है। इसके अलावा कार्यों के लिए भी प्वाइंट तलाश किए जा रहे है। टीम ने इस समय गांव सिद्धनगर में ही डेरा जमा रखा है। सांसद और विधायक के प्रयासों से शारदा नदी पर पक्के पुल की मंजूरी मिली थी। इसके बाद शासन ने 269 करोड़ रूपये का बजट जारी किया था। इसमें पहली किस्त के रूप में 94 करोड़ रुपये आ भी गए। गत दिवस टेंडर प्रक्रिया में पुल बनाने का काम दिल्ली की फर्म अरविंद टेक्नो कंपनी को मिला है। कंपनी के लोगों ने पुल निर्माण के लिए पास के ही गांव सिद्धनगर में डेरा जमा लिया है। टीम के लोग नदी पर जाकर कंट्रोल प्वाइंट के स्थान को तलाश रही है। पिलर बनाने का काम पहले आरंभ कर दिया जाएगा। टीम के द्वारा शारदा नदी में ग्राउंड कंट्रोल के लिए प्वाइंट लगाये जा रहे हैं। साढ़े तीन किलोमीटर लंबे पुल के निर्माण के लिए 269 करोड़ रुपए स्वीकृत किये थे । जिसकी 94 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर वन विभाग से एनओसी भी बहुत जल्द मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस पुल के बनने से लाखों लोगों को लाभ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।