कोतवाली रोड पर हटवाए अवैध होर्डिंग
Pilibhit News - पूरनपुर में रविवार को प्रशासन ने अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया। नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित की अगुवाई में नगर पालिका की टीम ने कोतवाली रोड से अवैध होर्डिंग्स हटाए। शासन ने सरकारी भवनों और बिजली...

पूरनपुर। प्रशासन की ओर से रविवार को शहर में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग को लेकर अभियान चलाया गया। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम ने कोतवाली रोड से इनको हटवाया। शासन ने अवैध रूप से नगर पालिका क्षेत्र और नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी भवनों और बिजली के पोल पर लगाए गए होर्डिंग को हटाने के आदेश जारी किए है। इसको लेकर रविवार को नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित ने नगर पालिका की टीम के साथ दोपहर बाद अभियान चलाया। अभियान के तहत कोतवाली से सिरसा चौराहे तक बिजली के पोल और अवैध स्थानों पर लगे होर्डिंग्स हटाए गए। नायब तहसीलदार ने बताया कि सड़क किनारे अवैध होर्डिंग्स के गिरने की आशंका बनी रहती है। इन्हें हटवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।