मकसुदापुर चीनी मिल पर 12888 लाख बकाया, सौंपा ज्ञापन
Pilibhit News - भुगतान की मांग अमकसुदापुर चीनी मिल पर 12888 लाख बकाया, सौंपा ज्ञापनमकसुदापुर चीनी मिल पर 12888 लाख बकाया, सौंपा ज्ञापनमकसुदापुर चीनी मिल पर 12888 लाख

बिलसंडा, संवाददाता। गन्ना बकाया भुगतान को लेकर बजाज शुगर मिल मकसुदापुर के यूनिट हेड को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह संधू ने कार्यकर्ताओं संग ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा, पेराई सत्र 2024-25 में मिल अब तक सिर्फ 26 नबम्बर 2024 तक भुगतान ही दे पाई है। अब भी मिल पर गन्ना किसानों का करीब 12888 लाख रुपया बकाया है। बजाज को छोड़कर बाकी अधिकांश मिलों में भुगतान की स्थिति बहुत अच्छी है। यहां भुगतान न होने से गन्ना किसान बहुत परेशान हैं। किसी की दवाई और इलाज नहीं हो पा रहा तो किसी को बेटी की शादी व बच्चों की पढ़ाई की चिंता है।
जिलाध्यक्ष ने यूनिट हेड को सौंपे ज्ञापन में अल्टीमेटम दिया है कि अगर किसानों का भुगतान शीघ्र नहीं किया जाता है तो गन्ना किसान मिल गेट पर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। यूनिट हेड ने किसानों को शीघ्र भुगतान का भरोसा दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में बिलसंडा ब्लाक अध्यक्ष अंग्रेज सिंह, उमाशंकर, सोहनलाल, रामखिलावन, सत्यधर मिश्रा, संदीप सिंह, गुरदेव सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। बजाज मकसुदापुर को बिलसंडा क्षेत्र के किसान भी बड़ी मात्रा में गन्ना सप्लाई करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।