अलीगढ़ और हाथरस के लुटेरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज
Pilibhit News - सुनगढ़ी पुलिस ने असलहे के बल पर लूट करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अलीगढ़ और हाथरस के निवासी हैं। पुलिस ने पहले से दर्ज लूट के मुकदमों की विवेचना के बाद...

असलहा दिखाकर लूट करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ सुनगढ़ी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों में से दो आरोपी अलीगढ़ जिले के और एक आरोपी हाथरस जिले का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा कि उन्हें सूचना मिली कि अलीगढ़ जिले के कोतवाली बीबी सराय क्षेत्र के मोहम्मद खाईडोरा निवासी मुजम्मिल पुत्र मुन्ना ने एक गैंग बना रखा है। उसके गैंग में सलीम पुत्र इस्लाम खां निवासी ग्राम निसात बाग थाना क्वार्सी अलीगढ़ और नबी शेख पुत्र वजीर निवासी ग्राम कुमरई चन्दपा हाथरस शामिल हैं। तीनों मिलकर हथियार दिखाकर लोगों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सुनगढ़ी में भी लूट के मुकदमे दर्ज हैं। विवेचना के बाद मुकदमों में आरोपपत्र न्यायालय में दखिल किया जा चुका है। सुनगढ़ी इंस्पेक्टर ने एसपी के माध्यम से पूरी रिपोर्ट बनाकर जिला मजिस्ट्रेट को भेजी। जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद तीनों अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।