शारदा नदी किनारे बना दिया गोदाम, एसडीएम ने रुकवाया निर्माण
Pilibhit News - तराई क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अंधाधुंध कब्जा हो रहा है। शारदा नदी के समीप एक व्यक्ति द्वारा गोदाम का निर्माण किया गया। एसडीएम ने निर्माण रोकने के आदेश दिए और मामले की जांच राजस्व विभाग को सौंप दी।...

मिली भगत से तराई क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अंधाधुंध कब्जा किया जा रहा है। जिम्मेदार जानबूझकर अंजान बने हुए हैं। पूरे मामले में जिम्मेदारों पर सवाल उठ रहे हैं। शारदा नदी बंधिया के समीप खाली पड़ी जमीन पर गोदाम का निर्माण कर दिया गया। शिकायत पर एसडीएम ने पहुंचकर निर्माण रुकवा दिया गया है। मामले में राजस्व विभाग को जांच सौंपी गई है। तीन दिन बाद मामले में कार्रवाई होने की बात कही जा रही है। कलीनगर तहसील के रमनगरा क्षेत्र में अधिकांश जमीन सिंचाई और वन विभाग की खाली पड़ी है। मिलीभगत से जमीन पर खेती-बाड़ी और निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से रामनगर पुलिस चौकी के पीछे और शारदा नदी किनारे खाली पड़ी जमीन पर एक व्यक्ति ने गोदाम का निर्माण कर दिया। लोगों ने मामले की शिकायत कलीनगर एसडीएम से की। बुधवार को एसडीएम देवेंद्र कुमार सिंह ने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान मौके पर कोई दस्तावेज नहीं मिले। मामले की जांच राजस्व विभाग को सौंपी गई है। इसके अलावा तीन दिन के अंदर निर्माण हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद एग्रिम कार्रवाई की बात कही जा रही है। क्षेत्र में इसके अलावा अन्य सरकारी जगह पर भी धड़ल्ले से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बताया जा रहा है क्षेत्र में तैनात लेखपालों की मिली भगत से सरकारी जमीन को नुकसान पहुंच रहा है। एसडीएम देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी के पीछे गोदाम निर्माण कराया है। मामले की जांच की जा रही है। तीन दिन में जमीन संबंधी दस्तावेज न देने पर निर्माण हटवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।