Government Sets Crop Prices Farmers Face Deductions at Rice Mills सेंटर पर नमी का खेल, राइस मिल पर कटौती, कहां जाए किसान, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGovernment Sets Crop Prices Farmers Face Deductions at Rice Mills

सेंटर पर नमी का खेल, राइस मिल पर कटौती, कहां जाए किसान

Pilibhit News - सरकार ने किसानों को फसल का मूल्य तय किया है, लेकिन बाजार में अधिक भाव मिलने पर किसान राइस मिलों पर जा रहे हैं। वहां कटौती की समस्याएं सामने आ रही हैं। एक किसान सोनू पांडेय ने अधिकारियों से शिकायत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 9 April 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
सेंटर पर नमी का खेल, राइस मिल पर कटौती, कहां जाए किसान

सरकार ने किसानों को उनकी उपज का मूल्य निर्धारित किया है। शासन के इस तय मूल्य से अधिक बाजार में भाव मिलने पर किसान राइस मिलों पर जा रहे है। जहां पर कटौती का खेल चल रहा है। इसको लेकर अफसरों से शिकायत की गई है। गेहूं की कटाई आग की घटनाएं होने के बाद तेजी के साथ हो रही है। ऐसे में किसान फसल की कटाई कर उपज को बेंचने में लगा है। जब वह सेंटर पर जाता तो उसको नमी होना बताकर टरका दिया जाता है। ऐसे में राइस मिल पर जाने पर उसको सरकारी भाव से मूल्य तो अधिक मिलता है लेकिन कटौती से किसान परेशान है। राइस मिलों पर कई मदों में कटौती की जा रही है। इसको लेकर गांव देवीपुर के रहने वाले सोनू पांडेय ने क्षेत्रीय खाद्य एवं विपणन अधिकारी सहित अन्य अफसरों से शिकायत की है। कहा गया हैकि वह गत दिवस कस्बा की एक राइस मिल पर अपना गेहूं लेकर गया था। वहां पर तौल के बाद उनका गेहूं 140.40 क्विंटल था। गेहूं का भाव उनको राइस मिल पर 2450 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था। आरोप हैकि गेहूं तौलने के बाद दो प्रतिशत की कटौती नगद भुगतान के बदले में काटी गई। इसके अलावा ढाई सौ रुपये धर्मकांटा का भाड़ा लिया गया। ऐसे में उनको तय भाव के अनुसार भुगतान नहीं हो सका। उन्होंने उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर डिप्टी आरएमओ विजय कुमार ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।