Mahashivratri Thousands Struggle to Reach Kumbh Mela Amid Train Cancellations निरस्त रही त्रिवेणी, अंतिम स्नान पर्व को लेकर मायूस रहे तराई के लोग, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMahashivratri Thousands Struggle to Reach Kumbh Mela Amid Train Cancellations

निरस्त रही त्रिवेणी, अंतिम स्नान पर्व को लेकर मायूस रहे तराई के लोग

Pilibhit News - आज प्रयागराज में है महाकुंभ की अंतिम स्नान, कल भी नहीं जाएगी त्रिवेणीनिरस्त रही त्रिवेणी, स्नान को लेकर मायूस रहे तराई के लोगनिरस्त रही त्रिवेणी, स्ना

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 25 Feb 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
निरस्त रही त्रिवेणी, अंतिम स्नान पर्व को लेकर मायूस रहे तराई के लोग

महाशिवरात्रि पर आज महाकुंभ में स्नान के लिए काफी संख्या में लोगों के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया है। ऐसे में तराई के लोगों के लिए वहां पहुंचना काफी परेशानी भरा साबित हो रहा। कारण है कि कोहरे के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त चल रही है। ऐसे में लोगों को अन्य वाहनों से वहां जाना पड़ा। टनकपुर से चलकर त्रिवेणी तक जाने वाली ट्रेन को दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कोहरे के चलते अलग-अलग दिनों में निरस्त कर दिया गया था। यह ट्रेन 26 फरवरी तक निरस्त चल रही है। ऐसे में आज कुंभ में होने वाली अंतिम स्नान को लेकर लोग परेशान दिखे। ट्रेन न होने के कारण लोगों को यहां से अलग-अलग रुट से रवाना होना पड़ा। यही नहीं कुछ लोग बसों और निजी वाहन से महाकुंभ के समापन पर शामिल होने के लिए रवाना हुए। त्रिवेणी आज भी निरस्त रहेगी। माना जा रहा है कि यह ट्रेन तराई के लोगों को सीधे प्रयागराज से जोड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।