बीसलपुर में बंदी के दिन खुला रहता है बाजार
Pilibhit News - शुक्रवार को बाजार बंदी के दिन, अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद नहीं किया। डीएम संजय कुमार सिंह के निर्देशों के बावजूद, व्यापारियों ने मार्केटिंग इंस्पेक्टर की भनक लगते ही अपनी दुकानों के शटर...

शुक्रवार को मार्केट बंदी के दिन भी अधिकांश दुकानें खुली रही। मार्केटिंग इंस्पेक्टर के आने की भनक लगते ही तमाम दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के शटर डालकर खिसक लिए। बीसलपुर में शुक्रवार को बाजार बंदी का दिन है डीएम संजय कुमार सिंह ने बंदी के दिन सख्ती दिखाते हुए बाजार बंद रखने के निर्देश दिए थे। डीएम के आदेशों का बाजार के व्यापारियों में कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। अधिकांश दुकानें बंदी के दिन खुली रहती हैं। और जो दुकान बंद रहती हैं उनके सामने दुकानदार बैठकर ग्राहकों का इंतजार करते हैं। शुक्रवार को एक अफवाह उड़ी की मार्केटिंग इंस्पेक्टर बाजार में आ रहे हैं तभी व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों के शूटर डाल दिए और खिसक लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।