तरणताल के नए सत्र का नारियल फोड़कर किया गया शुभारंभ
Pilibhit News - जिला खेल कार्यालय के गांधी स्टेडियम स्थित तरणताल में नए सत्र का शुभारंभ हुआ। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने पूजा अर्चना कर तरणताल का उद्घाटन किया। तैराकी सीखने के लिए फीस 500 रुपये और 1000 रुपये...

जिला खेल कार्यालय के गांधी स्टेडियम स्थित तरणताल में नए सत्र का शुभारंभ हो गया। इसके बाद खिलाड़ियों को तैराकी की ट्रेनिंग दी जाएगी। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर तरणताल का शुभारंभ किया। गांधी स्टेडियम का स्वीमिंग पूल रोजाना सुबह छह बजे से सात बजे तक दो शिफ्टों में और शाम चार बजे से पांच बजे तक, पांच बजेसे छह बजे तक जो केवल महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। इसके बाद अंतिम छह बजे से सात बजे तक होगी। तैराकी सीखने आने वाले 18 वर्ष से कम के बालक-बालिकाओं के लिए पांच सौ रुपये और 18 वर्ष से ऊपर महिला-पुरुषों के लिए एक हजार रुपये फीस निर्धारित है। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अनिल महेंद्रू, वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जगदीश सक्सेना, आजीवन सदस्य स्वतंत्र देवल, आकाश कुमार, दीपक कुमार, प्रगति सिंह, महेश कुमार, महेश तिवारी, रोशनलाल शुक्ल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।