सुबह बूंदाबांदी के बाद मौसम ने दी राहत, उमस बढ़ी
Pilibhit News - शनिवार को तेज धूप के बाद रविवार की सुबह बादलों ने गरमी से राहत दी। 15 से 20 मिनट की बूंदाबांदी के बाद तापमान में गिरावट आई। हालांकि, अपराहन में फिर से तेज धूप खिली। मई में मौसम का मिजाज बदल गया है,...

शनिवार को तेज धूप और गरमी के बाद रविवार की सुबह जब लोगों की आंख खुली तो आसमान दिखे बादलों ने ही गरमी से राहत दिला दी। पंद्रह से बीस मिनट की बूंदाबांदी के बाद पिछले दिनों की अपेक्षा दो डिग्री अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि घने बादलों के बाद अपराहन में तेज धूप खिली। जिससे उमस महसूस की गई। मई माह में लगातार गरमी और तपिश के बीच इस बार मौसम का मिजाज बदला बदला सा है। हीट वेव और नौतपा के बीच कुदरती बयार ने रविवार को मौसम का रुख सुहावना बना दिया। सुबह आठ बजे से दिन में 11 बजे तक बादल छाए रहे।
यही नहीं बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं ने गरमी से बड़ी राहत दी। लोगों का मानना है कि इस बार मानसून को लेकर जो पुर्वानुमान लगाए गए हैं यह उसी का असर माना जा रहा है। परीक्षाओं के बाद स्कूलों में बच्चों की छुट्टी के दिन मौसम अनुकूल रहने से काफी लोग घूमने फिरने भी गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।