दियूरी केसरपुर की जमीन के लिए स्टांप ड्यूटी की रिपोर्ट मांगी
Pilibhit News - आरएम बरेली ने एआरएम से बिंदुवार तथ्यों पर जानकारी देने को कहादियूरी केसरपुर की जमीन के लिए स्टांप ड्यूटी की रिपोर्ट मांगीदियूरी केसरपुर की जमीन के लिए

पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता दियूरी केसरपुर में प्रस्तावित बस अड्डे की जमीन पर स्टांप सत्यापन की रिपोर्ट क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) ने एआरएम से तलब कर ली है। इसके लिए पत्र जारी कर यथाशीघ्र रोडवेज के बस अड्डे संबंधित अन्य जानकारियां बरेली में मांगी गई हैं।
पिछले दिनों पीलीभीत में बीसलपुर हाईवे पर स्थित रुपपुर कमालू के पास रोडवेज बस अड्डे की जमीन के लि सर्वे हुआ था। इसके बाद मझोला में अंतरराज्यीय बस अड्डे के लिए फाइल चली। टीम ने यहां आकर निरीक्षण भी किया। पर बात नहीं बनी। तब पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर मोमिनगंज के पास दियूरी केसरपुर के स्थान को चिन्हित किया गया। इसकी पैमाइश आदि कराने के बाद पड़ताल की गई। जिला प्रशासन ने राजस्व कर्मियों के माध्यम से रिपोर्ट बना कर शासन को भेजी। वहां से राज्यपाल के अनुमोदन के उपरांत रोडवेज बस अड्डे को लेकर हरी झंड़ी दे दी गई है। अब दियूरी केसरपुर में संबंधित जमीन को अपने हैंडओवर लेने के लिए जमीन पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी आदि को लेकर आरएम दीपक चौधरी ने रिपोर्ट मांगी है। पत्र जारी कर एआरएम पवन कुमार श्रीवास्तव से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। ताकि आगामी वैधानिक प्रक्रिया कराते हुए पूरे प्रस्ताव पर कार्ययोजना के अंतर्गत काम कराया जा सके। माना जा रहा है इस स्थान पर कार्यशाला और बस अड्डा दोनों ही बनेगा। इसे ग्राउंड फ्लोर अथवा डबल फ्लोर वाला भी बनाया जा सकता है।
00
बोले आरएम
स्टांप के मूल्यांकन की रिपोर्ट एआरएम से मांगी है। ताकि आगामी प्रक्रिया कर निगम के लखनऊ में स्थित अधिकारियों को पूरा प्रोजेक्ट बताया जा सके।
- दीपक चौधरी, आरएम बरेली।
00
बोले एआरएम
स्टांप को लेकर सत्यापन कराते हुए रजिस्ट्री आफिस में जानकारी कराई जा रही है। साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी रिपोर्ट दी जा रही है। जिससे प्रक्रिया तेज हो सके।
- पीके श्रीवास्तव, एआरएम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।