चीनी मिल से गायब हो गए चार बेयरिंग
Pilibhit News - पूरनपुर सहकारी चीनी मिल में चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें गन्ने की पेराई करने वाले टीआरएफ रोलर से चार पीतल के बेयरिंग चोरी हो गए। सुरक्षा कर्मियों ने कर्मियों के आवास की जांच की, लेकिन कोई माल...

किसान सहकारी चीनी मिल में चोरी का मामला सामने आया है। राज खुलने के बाद सुरक्षा और मिल कर्मियों ने चीनी मिल कर्मियों के अवासों की जांच पड़ताल की है। हालांकि इस दौरान घरों से कोई माल बरामद नहीं हो सका है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरनपुर सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र मार्च महीने में समाप्त हो चुका है। अब मिल में मरम्मत का कार्य चल रहा है। चार दिन पहले गन्ने की पेराई करने वाले टीआरएफ रोलर में लगे पीतल के चार बेयरिंग चोरी हो गए। मरम्मत करने पहुंचे कर्मचारियों ने जब रोलर के अन्य पुर्जे खुले देखे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। चीनी मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चोर को नहीं पकड़े जा सके। जानकारी लगने के बाद से सुरक्षाकर्मी लगातार खोजबीन में लगे हुए हैं। उन्होंने कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों के आवास भी खंगाले लेकिन चोरी हुए बेयरिंग की जानकारी नहीं लग सकी। इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।