Violent Attack on Dalit Family After Minor Dispute Three Injured मामूली कहासुनी पर जमकर चले लाठी और डंडा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsViolent Attack on Dalit Family After Minor Dispute Three Injured

मामूली कहासुनी पर जमकर चले लाठी और डंडा

Pilibhit News - एक मामूली कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने दलित परिवार पर हमला किया, जिसमें तीन लोग, जिसमें एक किशोरी भी शामिल है, गंभीर रूप से घायल हो गए। किशोरी को जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया। पुलिस ने इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 17 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
मामूली कहासुनी पर जमकर चले लाठी और डंडा

मामूली कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने दलित परिवार के साथ जमकर मारपीट की। यही नहीं धारदार हथियारों से प्रहार कर परिवार के लोगों को घायल कर दिया। मारपीट में किशोरी सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इसमें हालत गंभीर होने पर किशोरी को जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया। मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना घुंघचाई में करीब तीन दिन पहले दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई थी। इस पर दूसरे पक्ष ने दलित परिवार पर हमला बोल दिया। सड़क से लेकर घर के अंदर तक परिवार के सभी लोगों को बेरहमी से पीट दिया था। इसमें एक किशोरी सिहत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। किशोरी को सीएचसी से पीलीभीत रेफर किया गया था। जहां से हालत नाजुक होने पर बरेली भेजा गया था। बेरहमी से पिटाई का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ। घटना की तहरीर के बाद पुलिस ने इसमें लालाराम, बबले और आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घुंघचाई थाने के उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बरेली में उपचार के बाद किशोरी को छुट्टी मिल गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।