पट्टे के तालाब से मछलियां पकड़ी,रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - गजरौला की विमला रानी ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसके तालाब से ग्राम प्रधान और अन्य लोगों ने मछलियां चोरी की हैं। उसने तालाब में दो वर्ष पूर्व तीन लाख रुपये के मछली के बच्चे डाले थे, लेकिन पति की...

थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम दियूरी निवासी विमला रानी ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 10 वर्ष पूर्व सरकार ने गांव में ही उसका तालाब का पट्टा किया था। उसने तालाब में दो वर्ष पूर्व तीन लाख रुपये के मछली के बच्चे डाले थे। उसके पति प्रेमकुमार की बीमारी के कारण दो वर्ष से वह तालाब से मछली नहीं पकड़ पाई। आरोप है कि ग्राम प्रधान हदीसा बेगम उसका पति युसूफ मदार ने अपने अन्य साथी पप्पू,रामऔतार,सलीम और रहीसुद्धीन,प्रेमपाल,आफाक,अयूम के साथ मिलकर सात अप्रैल को आठ अप्रैल को तालाब में से सारी मछलियां निकालकर पकड़वा ली। उसके तालाब में लगभग 10 लाख रुपये की मछलियां थी। गजरौला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।