मोहल्ले में चिपका दिए लड़की के पोस्टर, संबंध बनाने के लिए दी धमकी; बोला-नहीं मानी तो चेहरा जला दूंगा
- पोस्टरों की वजह से मोहल्ले में हर कोई हैरान था। युवती और उसका परिवार बुरी तरह परेशान हो गया। परिवार यह जानने की कोशिश में था कि आखिर किसने यह हरकत की है। छानबीन करने पर पता चला कि मड़ियांव के रहने वाले आशीष अवस्थी ने यह हरकत की है।

यूपी की राजधानी लखनऊ के मडियांव क्षेत्र के रहीमनगर में शोहदे ने एक युवती के पोस्टर मोहल्ले में चिपका दिए। 24 फरवरी को भाई के साथ स्कूल जा रही युवती से आरोपित ने बीच सड़क छेड़छाड़ की। वह संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। युवती ने विरोध किया तो उसने धमकी दी कि तेजाब फेंककर चेहरा जला देगा। युवती को धमकी देने के बाद शोहदा वहां से भाग गया। इस घटना से युवती बुरी तरह डर गई।
युवती के मुताबिक पिछले साल अगस्त महीने में उसका आपत्तिजनक पोस्टर मोहल्ले के कई घरों की दीवारों पर चस्पा मिला। इन पोस्टरों की वजह से मोहल्ले में हर कोई हैरान था। युवती और उसका परिवार बुरी तरह परेशान हो गया। परिवार यह जानने की कोशिश में था कि आखिर किसने यह हरकत की है।
छानबीन करने पर पता चला कि मड़ियांव निवासी आशीष अवस्थी ने यह हरकत की है। इसके बाद भी परिवारवालों ने कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत करने की बजाए आशीष को समझाने की कोशिश। युवती के परिवारीजनों के समझाने के बाद भी आरोपित ने अपनी हरकतें बंद नहीं की।
पीड़िता के मुताबिक पिछले साल अगस्त महीने में हुई वारदात के बाद वह काफी डर गई थी। परिवारवाले भी उसके डर की ही वजह से आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा लिखाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। वहीं, कार्रवाई नहीं होने पर आशीष अवस्थी को शह मिल गई। उसका मन बढ़ गया। इस साल 24 फरवरी को पीड़िता अपने छोटे भाई को लेने स्कूल जा रही थी। इसी दौरान आशीष उसके रास्ते में आ गया। आशीष ने एक बार फिर युवती के साथ छेड़छाड़ की।
संबंध बनाने के लिए बना रहा दबाव
युवती पर आरोपित संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। मना करने पर आरोपित ने तेजाब फेंक कर चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी है। आशीष की बढ़ती हरकतों से परेशान पीड़िता ने शुक्रवार को मड़ियांव कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।