posters of girl were pasted in locality shohde threatened to make relationship said I will burn your face with acid मोहल्‍ले में चिपका दिए लड़की के पोस्‍टर, संबंध बनाने के लिए दी धमकी; बोला-नहीं मानी तो चेहरा जला दूंगा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़posters of girl were pasted in locality shohde threatened to make relationship said I will burn your face with acid

मोहल्‍ले में चिपका दिए लड़की के पोस्‍टर, संबंध बनाने के लिए दी धमकी; बोला-नहीं मानी तो चेहरा जला दूंगा

  • पोस्‍टरों की वजह से मोहल्‍ले में हर कोई हैरान था। युवती और उसका परिवार बुरी तरह परेशान हो गया। परिवार यह जानने की कोशिश में था कि आखिर किसने यह हरकत की है। छानबीन करने पर पता चला कि मड़ियांव के रहने वाले आशीष अवस्थी ने यह हरकत की है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊSun, 2 March 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
मोहल्‍ले में चिपका दिए लड़की के पोस्‍टर, संबंध बनाने के लिए दी धमकी; बोला-नहीं मानी तो चेहरा जला दूंगा

यूपी की राजधानी लखनऊ के मडियांव क्षेत्र के रहीमनगर में शोहदे ने एक युवती के पोस्टर मोहल्ले में चिपका दिए। 24 फरवरी को भाई के साथ स्कूल जा रही युवती से आरोपित ने बीच सड़क छेड़छाड़ की। वह संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। युवती ने विरोध किया तो उसने धमकी दी कि तेजाब फेंककर चेहरा जला देगा। युवती को धमकी देने के बाद शोहदा वहां से भाग गया। इस घटना से युवती बुरी तरह डर गई।

युवती के मुताबिक पिछले साल अगस्त महीने में उसका आपत्तिजनक पोस्टर मोहल्ले के कई घरों की दीवारों पर चस्पा मिला। इन पोस्‍टरों की वजह से मोहल्‍ले में हर कोई हैरान था। युवती और उसका परिवार बुरी तरह परेशान हो गया। परिवार यह जानने की कोशिश में था कि आखिर किसने यह हरकत की है।

ये भी पढ़ें:व्‍यापारी के खिलाफ व्‍यापारी की साजिश, किडनैप करने आए 3 बदमाश गिरफ्तार

छानबीन करने पर पता चला कि मड़ियांव निवासी आशीष अवस्थी ने यह हरकत की है। इसके बाद भी परिवारवालों ने कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत करने की बजाए आशीष को समझाने की कोशिश। युवती के परिवारीजनों के समझाने के बाद भी आरोपित ने अपनी हरकतें बंद नहीं की।

पीड़िता के मुताबिक पिछले साल अगस्त महीने में हुई वारदात के बाद वह काफी डर गई थी। परिवारवाले भी उसके डर की ही वजह से आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा लिखाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। वहीं, कार्रवाई नहीं होने पर आशीष अवस्थी को शह मिल गई। उसका मन बढ़ गया। इस साल 24 फरवरी को पीड़िता अपने छोटे भाई को लेने स्कूल जा रही थी। इसी दौरान आशीष उसके रास्‍ते में आ गया। आशीष ने एक बार फिर युवती के साथ छेड़छाड़ की।

ये भी पढ़ें:TCS मैनेजर सुसाइड केस: निकिता से प्‍यार करने लगा था मानव, 3 जनवरी को आया जिंदगी

संबंध बनाने के लिए बना रहा दबाव

युवती पर आरोपित संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। मना करने पर आरोपित ने तेजाब फेंक कर चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी है। आशीष की बढ़ती हरकतों से परेशान पीड़िता ने शुक्रवार को मड़ियांव कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।