Cultural Fest Celebrated at JBS Public School in Lalganj Block वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनमोहा, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCultural Fest Celebrated at JBS Public School in Lalganj Block

वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनमोहा

Pratapgarh-kunda News - रामपुर बावली में जेबीएस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने गीत, नृत्य और प्रहसन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 10 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनमोहा

रामपुर बावली, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज ब्लॉक क्षेत्र के बेलहा में स्थित जेबीएस पब्लिक स्कूल में बुधवार शाम वार्षिकोत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा, विद्यालय के संस्थापक लालदेव सिंह व निदेशक ब्लॉक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने गीत, नृत्य, प्रहसन, एकांकी आदि की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने संस्थापक लालदेव सिंह, निदेशक इं. अमित प्रताप सिंह के साथ विद्यालय के मेधावियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या पूर्णिमा सिंह ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। संचालन राकेश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर ललित तिवारी, डॉ. वीरेश सिंह, डॉ. नागेन्द्र अनुज, उधम सिंह, राजू सिंह, आशुतोष सिंह, मुकेश सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।