Electrification Proposal for 35 Villages by MLA Ramsingh Patel in Pratapgarh विधायक ने पट्टी के 35 मजरों में विद्युतीकरण का दिया प्रस्ताव, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsElectrification Proposal for 35 Villages by MLA Ramsingh Patel in Pratapgarh

विधायक ने पट्टी के 35 मजरों में विद्युतीकरण का दिया प्रस्ताव

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के विधायक रामसिंह पटेल ने तीन साल बाद क्षेत्र में विद्युतीकरण के लिए प्रस्ताव दिया है। उन्होंने 35 गांवों में विद्युतीकरण और पांच गांवों में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 22 April 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने पट्टी के 35 मजरों में विद्युतीकरण का दिया प्रस्ताव

प्रतापगढ़, संवाददाता। विधायक रामसिंह पटेल को करीब तीन साल के बाद विधानसभा क्षेत्र में विद्युतीकरण की याद आई है। हालांकि विधायक ने विद्युत निगम को प्रस्ताव देकर क्षेत्र में करीब 35 गांव में विद्युतीकरण, पांच गांव में ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि कराने की मांग की है। पट्टी विधायक ने विद्युत निगम में अधीक्षण अभियंता को दिए प्रस्ताव में बताया है कि नगर पंचायत रामगंज, ढकवा, आसपुर देवसरा ब्लॉक के आसपास 35 गांव में लो टेंशन व हाईटेंशन के पोल, तार लगाकर नए तरीके से विद्युतीकरण किया जाए। हालांकि विधायक की ओर से पट्टी, बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक क्षेत्र के गांव में नए तरीके से विद्युतीकरण की मांग नहीं की गई है। पट्टी, बेलखरनाथ ब्लॉक, आसपुर देवसरा के आसपास पांच बड़े गांव में 63 केवीए की क्षमता बढ़ाकर 150 करने की मांग की गई है। हालांकि ट्रांसमिशन की ओर से पट्टी विधानसभा क्षेत्र के पांच विद्युत उपकेंद्र को पहले से अपग्रेड किया गया है। एक उपकेंद्र को अलग से मेन लाइन की सौगात दूसरे जनपद के उपकेंद्र से प्रदान कराई जा रही है। अचानक सपा विधायक को अब चुनाव करीब देख विद्युतीकरण की याद आई है ऐसी चर्चा क्षेत्रीय लोगों में है। विधायक ने निधि से विद्युतीकरण के बदले विद्युत निगम को सवा करोड़ रुपये का बजट अवमुक्त करने का भरोसा दिया है।

इनका कहना है

पट्टी विधायक की ओर से क्षेत्र के मजरों में नए विद्युतीकरण, ट्रांसफॉर्मर की क्षमतावृद्धि के लिए प्रस्ताव दिया गया है। विधायक ने एक करोड़ रुपये का बजट देने का भरोसा दिया है।

-सतपाल, अधीक्षण अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।