एसडीएम को मांगपत्र सौंपने के बाद कर दिया अंतिम संस्कार
Pratapgarh-kunda News - उड़ैयाडीह में भूमि विवाद के चलते 22 वर्षीय अमन दुबे की हत्या कर दी गई। घटना में अमन के चाचा की पत्नी भी घायल हुई। परिजनों ने एसडीएम और सीओ को ज्ञापन देने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज ले...
उड़ैयाडीह, हिन्दुस्तान संवाद। घर के पास की आबादी की जमीन के विवाद मारे गए युवक के परिजन दूसरे दिन शुक्रवार सुबह एसडीएम, सीओ को ज्ञापन देने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर प्रयागराज चले गए। घटना के बाद पकड़े गए आरोपितों का दूसरे दिन भी चालान नहीं हो सका। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है। पट्टी कोतवाली के महोखरी गांव निवासी ओमकैलाश दुबे के दो बेटों में छोटे 22 वर्षीय अमन दुबे की आबादी की जमीन के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हमलावरों ने अमन के चाचा शिवकैलाश की 37 वर्षीय पत्नी सरिता को गोली मारकर घायल कर दिया।
उसे मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। उसका अभी प्रयागराज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अमन के पिता की तहरीर पर पड़ोस के रिटायर सेक्रेटरी रवींद्र दुबे, दो बेटों अविनाश, अवतंश, बेटी स्मिता और बहू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया। शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद अमन का शव पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार नहीं किया। हालांकि वे शुक्रवार सुबह एसडीएम तनवीर अहमद, सीओ मनोज रघुवंशी को पांच सूत्रीय ज्ञापन देने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर प्रयागराज चले गए। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है। घटना के बाद से हिरासत में लिए गए आरोपितों से पुलिस दूसरे दिन भी पूछताछ करती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।