Police Team Returns Empty-Handed After Confrontation Over Blocked Path in Sangipur आक्रोश देख बैरंग लौटी पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीम, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice Team Returns Empty-Handed After Confrontation Over Blocked Path in Sangipur

आक्रोश देख बैरंग लौटी पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीम

Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में थाना समाधान दिवस पर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने एक साल पुरानी शिकायत पर कार्रवाई करने की कोशिश की। गांव के आशीष प्रजापति ने अपने पुस्तैनी रास्ते को बाधित करने की शिकायत की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 22 March 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
आक्रोश देख बैरंग लौटी पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीम

सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना समाधान दिवस पर शिकायत का निस्तारण कराने गई पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम विपक्षी के तेवर देख बैरंग लौट गई। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे चन्दी (भगौरा) गांव के आशीष प्रजापति की ओर से पिछले करीब एक साल से घर के पुस्तैनी रास्ते को विपक्षी रामराज प्रजापति की ओर से बाधित करने की शिकायत की जा रही है। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान पुनः आई शिकायत का संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार व एसओ की ओर से संयुक्त टीम भेजी गई। टीम के सामने विपक्षी रामराज आक्रोशित लहजे में टीम से कहासुनी करने लगा। बार-बार टीम के कहने के बावजूद वह वह रास्ता नहीं खोलने की अपनी जिद पर अड़ा रहा। टीम की ओर से शान्तिपूर्ण तरीके से मामले का निस्तारण कराने को लेकर काफी प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी तो टीम लौट आई। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बात करके मामले का निस्तारण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।