Pramod Tiwari Celebrates Eid-ul-Fitr Promotes Communal Harmony in Sangipur कौमी एकता का बेमिसाल पैगाम है ईद: प्रमोद, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPramod Tiwari Celebrates Eid-ul-Fitr Promotes Communal Harmony in Sangipur

कौमी एकता का बेमिसाल पैगाम है ईद: प्रमोद

Pratapgarh-kunda News - राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ईद-उल-फितर पर ईदगाहों तथा जलसों में पहुंचे। उन्होंने अपनी और विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मुबारकबाद

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 31 March 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
कौमी एकता का बेमिसाल पैगाम है ईद: प्रमोद

सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ईद-उल-फितर पर ईदगाहों में पहुंचे। उन्होंने अपनी और विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मुबारकबाद दी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ईद उल फितर के मौके पर सर्वप्रथम खानापट्टी ईदगाह पहुंचे और लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। अझारा, खालसा सादात, दीवानगंज, अठेहा, सेमरा, पिंजरी, मसनी, उमरार, कुम्भीआइमा, करीमनपुर, नसीरपुर, रेहुआ लालगंज, राहाटीकर, रामपुर, जलेशरगंज में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर ईद की मुबारकबाद दी। सांगीपुर के शुकुलपुर और दीवानगंज में आयोजित सद्भावना सभा में प्रमोद तिवारी ने कहा कि ईद हो या होली ये पर्व हिन्दुस्तान की कौमी एकता व मोहब्बत का पैगाम पेश करते हैं। इस मौके पर सांगीपुर ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह बबलू,लालगंज प्रमुख अमित सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी,ज्ञान प्रकाश शुक्ल, रोहित सिंह, हजरत मौलाना रहमानी मियां, हैदर खान, शेरू खां, मोकीम खां, वकील अहमद, वसीम खां, जियाउल, जाहिद,आसिफ खां, निसार अहमद, डॉ.अमिताभ शुक्ल, अशोक द्विवेदी, छोटेलाल सरोज मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।