आरएसएस के पथ संचलन में लोगों ने की पुष्प वर्षा
Pratapgarh-kunda News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पट्टी नगर में संघ स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर पथ संचलन निकाला। स्वयंसेवकों ने धर्म ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की और विभिन्न प्रमुखों ने संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश...
पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संघ स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही वर्ष प्रतिपदा के पर पट्टी नगर में बृहस्पतिवार को पथ संचलन निकाला। इस दौरान जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।
नगर के ढकवा रोड स्थित पक्के तालाब पर आरएसएस के स्वयंसेवक एकत्र हुए। एक कतार में खड़े होकर धर्म ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रचारक दीपक देव ने कहा कि वर्तमान युग में संगठन की शक्ति प्रबल है। 100 वर्ष पूर्व क्रान्तिकारी डॉ. केशव हेडगेवार ने समाज को संगठित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह पप्पू, खंड कार्यवाह सुभाष सोनी, रमापति चौरसिया, रामचरित्र वर्मा ने भी अपनी बात रखते हुए संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। यहां से शुरू हुआ पथ संचलन ढकवा मोड़ होकर, चौक से होकर, रायपुर रोड से वापस चौक आकर मेन रोड होकर हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गया। इस मौके पर सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश के साथ हाथ में लाठी लिए भारत मां की जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल, शिवकुमार चौरसिया, नागेंद्र मिश्र, वेद प्रकाश गुप्ता, भार्गव तिवारी, रमेश सोनी, राहुल वर्मा समेत तमाम स्वयंसेवक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।