Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsSelection of New Kotedar in Koni Village Parana Devi Wins with 727 Votes
पराना देवी चुनी गईं कोनी गांव की कोटेदार
Pratapgarh-kunda News - मंगरौरा विकास खंड के ग्राम पंचायत कोनी में मंगलवार को कोटेदार का चयन हुआ। पराना देवी और नाजरिन ने आवेदन किया था। वोटिंग में पराना देवी को 727 और नाजरिन को 37 मत मिले। अफसरों ने पराना देवी को कोटेदार...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 31 Dec 2024 05:49 PM

विकास खंड मंगरौरा की ग्राम पंचायत कोनी में मंगलवार को अफसरों और पुलिस की मौजूदगी में कोटेदार का चयन किया गया। कोटेदार के लिए गांव की पराना और नाजरिन ने आवेदन किया था। कोटेदार चयनित करने के लिए उपभोक्ताओं से वोटिंग कराई गई। मतगणना में पराना देवी को 727 और नाजरिन को महज 37 मत मिले। अफसरों ने पराना देवी को गांव की कोटेदार घोषित कर दिया। कोटेदार का चयन करने के दौरान बीडीओ मंगरौरा सुरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्ति निरीक्षक सुधीर सिंह, एडीओ पंचायत अनिल कुमार, पंचायत सचिव बबिता गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।