कुंडा में इंटर के छात्र ने खुदकुशी करने को सीने में मारी गोली
Pratapgarh-kunda News - कुंडा, प्रतापगढ़ में एक 19 वर्षीय युवक, वंश केसरवानी ने अपने घर में तमंचे से खुद को गोली मार ली। यह घटना बुधवार शाम हुई जब उसके पिता दुकान पर थे। उसे गंभीर हालत में सीएचसी से प्रयागराज रेफर किया गया।...

कुंडा, (प्रतापगढ़) संवाददाता। इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले सराफा कारोबारी के बेटे ने बुधवार शाम खुदकुशी करने के खुद को तमंचे से सीने में गोली मार ली। सीएचसी से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने प्रयागराज जाकर घटना की जानकारी ली। कुंडा नगर पंचायत के करेंटी रोड निवासी संतोष केसरवानी सराफा का काम करते हैं। बुधवार शाम वह बाहर गए थे। उनकी पत्नी दुकान पर बैठी थी। तभी 19 वर्षीय बेटे वंश केसरवानी ने घर के भीतर तमंचे से अपने सीने में गोली मार ली। आवाज सुनकर मां भीतर भागी तो उसे लहूलुहान तड़पते देख बदहवाश हो गई। परिजन आननफानन में उसे सीएचसी ले गए। यहां डॉक्टरों बताया कि गोली फंसी है और वह ऑपरेशन से निकलेगी। उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। परिजन घायल को प्रयागराज के नर्सिंगहोम में ले गए। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि वंश केसरवानी ने घर के भीतर गोली मारी है। उसका बयान लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।