सेंध लगाकर कपड़े की दुकान से हजारों की चोरी
Pratapgarh-kunda News - अंतू में चोरों ने एक कपड़े की दुकान में सेंध लगाकर 50 हजार रुपये के कपड़े और 12 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। दुकान के मालिक अजय दुबे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। दीवार में सेंध काटकर दुकान में घुसे चोर कीमती कपड़े और नकदी उठा ले गए। पीड़ित दुकानदार की सूचना पर अंतू पुलिस जांच कर रही है। अंतू थानाक्षेत्र के अठगंवा गांव निवासी अजय दुबे लोहिया नगर बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं। बुधवार देर शाम वह दुकान बंद करके घर चले गए। रात में चोर दुकान के पीछे वाली दीवार की ईंट तोड़कर अंदर घुस गए और दुकान में रखा करीब 50 हजार रुपये कीमत का कपड़ा और गल्ले में रखा 12 हजार रुपये उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।