Tragic Accident Claims Life of Laborer in Patti Tractor Mishap ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Accident Claims Life of Laborer in Patti Tractor Mishap

ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत

Pratapgarh-kunda News - पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मकरा गांव के निकट लेंटर की ढलाई कर साथियों के साथ लौट रहे ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर की नीचे गिरने से मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 20 Feb 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी थाना क्षेत्र के मकरा गांव के निकट लिंटर की ढलाई कर साथियों के साथ लौट रहे ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर की नीचे गिरने से मौत हो गई। पट्टी थाना क्षेत्र के बाहूपुर गांव निवासी 30 वर्षीय धर्मवीर हरिजन लेंटर की ढलाई करने वाली मिक्सर मशीन पर मजदूरी का काम करता था। बुधवार को वह लिंटर डालने के लिए गया था। रात लगभग 10 बजे लिंटर की ढलाई कर घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह मकरा गेट के पास पहुंचा तो उसे नींद आने से वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। चालक ने ब्रेक लगाया तो ट्रैक्टर के पीछे बंधी मिक्सर मशीन उसके ऊपर से चढ़कर गुजर गई। ट्रैक्टर पर सवार अन्य मजदूर घायल को सीएचसी पट्टी ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के तीन बेटे राज 15 वर्ष, ऋषि 11 वर्ष, शिवम 8 वर्ष हैं। पिता के मौत से पत्नी व बेटे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक के भाई कर्मराज ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।