Villagers Encroach on Newly Constructed Swami Karpatri Road Causing Accidents अतिक्रमण का शिकार हो गई सड़क, जगह-जगह बालू व गोबर का ढेर, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsVillagers Encroach on Newly Constructed Swami Karpatri Road Causing Accidents

अतिक्रमण का शिकार हो गई सड़क, जगह-जगह बालू व गोबर का ढेर

Pratapgarh-kunda News - लालगंज में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी के नाम से बनी सड़क पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है। सड़क के किनारे बालू, गोबर और मवेशियों का बंधन किया गया है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। पीडब्ल्यूडी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 26 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण का शिकार हो गई सड़क, जगह-जगह बालू व गोबर का ढेर

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। करोड़ों की लागत से धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी के नाम से बनी सड़क पर भी ग्रामीणों की नजर लग गई। ग्रामीणों ने सड़क को ही अपने निजी प्रयोग की जगह बना ली। किसी ने बालू डंप किया तो किसी ने गोबर और किसी ने मवेशी बांध कर सड़क पर जगह-जगह अतिक्रमण किया है। जिससे अक्सर आने जाने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

लालगंज के भटनी धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महराज की जन्मस्थली से लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग तक करीब नौ किलोमीटर की सड़क करपात्री मार्ग के नाम से बनी। इलाकाई जनप्रतिनिधि राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से करोड़ों की लागत से सड़क मिली और सात मीटर चौड़ी सड़क का नाम धर्म सम्राट करपात्री मार्ग दिया गया। शहर की तर्ज पर ग्रामीण इलाके में बनी सड़क से आवागमन तो सुगम हुआ। लेकिन ग्रामीणों ने सड़क को ही अपनी निजी संपत्ति मान ली। सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण शुरू कर दिया। भटनी से नारायनपुर तक करीब छह किलोमीटर की दूरी में सड़क पर जगह-जगह अतिक्रमण है। बालू व गोबर का डंप लगाकर ही नहीं बल्कि मवेशियों को बांधा जाने लगा और घरेलू सामान को सड़क पर रख दिया जाता है। मामले में सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी भानु प्रकाश ने बताया कि अतिक्रमण के बारे में जानकारी हुई है। सभी को नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।