Violent Attack in Kunda Neighbors Assault Family with Lathi and Knife परिवार को पीटा, 10 के खिलाफ केस, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsViolent Attack in Kunda Neighbors Assault Family with Lathi and Knife

परिवार को पीटा, 10 के खिलाफ केस

Pratapgarh-kunda News - कुंडा के अहिराना कुसुवापुर गांव में एक परिवार पर पड़ोसी ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला किया। हमले में पीड़ित का बेटा अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जब परिवार के अन्य सदस्य मदद के लिए पहुंचे, तो उन पर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 7 May 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
परिवार को पीटा, 10 के खिलाफ केस

कुंडा, संवाददाता। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अहिराना कुसुवापुर गांव निवासी फूलकली पत्नी धुन्नीलाल पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि एक मई की रात उसके पड़ोसी राधेश्याम यादव ने फोन करके उसके बेटे अनिल को बुलाया। आरोप है कि अनिल के पहुंचते ही उसे लाठी डंडा से हमला कर दिया, चाकू से भी हमला किया। जिससे उसका बेटा गंभीर घायल हो गया। शोर सुनकर उसकी बेटी वंदना, बेटा प्रदीप के साथ वह मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उन लोगों को भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। घायलों का इलाज चल रहा है उसकी बेटी वंदना को आंख से दिखाई नहीं दे रहा है।

पीड़िता फूलकली की तहरीर पर पुलिस ने राधेश्याम यादव, गुलशन यादव, कृष्णा यादव, विरन यादव निवासी अहिराना कुसुवापुर और छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।