20 Lakh Scam in Jhunsi Niharika Ventures Defrauds Manju Singh प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News20 Lakh Scam in Jhunsi Niharika Ventures Defrauds Manju Singh

प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी

Prayagraj News - झूंसी में निहारिका वेंचर्स कंपनी ने मंजू सिंह से 20 लाख रुपये की ठगी की। आरोपियों ने प्रॉपर्टी में निवेश का झांसा देकर हर महीने मुनाफा देने का वादा किया था। दो साल बाद भी न तो मुनाफा मिला और न ही पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी

निहारिका वेंचर्स कंपनी की आड़ में झूंसी की मंजू सिंह से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। आरोपियों ने प्रॉपर्टी में निवेश के एवज में हर महीने छह प्रतिशत मुनाफा देने का वादा किया था। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी न तो मुनाफा मिला और न ही रुपये वापस किए गए। पीड़िता की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में एक ही परिवार की दो महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आवास विकास कॉलोनी झूंसी निवासी अखिलेश सिंह की पत्नी मंजू सिंह ने तहरीर दी है कि वर्ष 2023 में फैजाबाद निवासी अन्वेश मिश्रा ने निहारिका वेंचर्स कंपनी के एजेंट के रूप में संपर्क किया था। इसके बाद कमला नेहरू मार्ग सिविल लाइंस स्थित कंपनी के कार्यालय बुलाया गया। जहां कंपनी के मालिक अभिषेक द्विवेदी, उनके पिता डॉ. ओपी द्विवेदी, पत्नी निहारिका द्विवेदी व सास निरूपमा मिश्रा ने प्रॉपर्टी में निवेश करने का झांसा दिया। कंपनी की प्रयागराज, अयोध्या व नोएडा में सौ एकड़ जमीन होने का हवाला दिया। साथ ही सरस्वती हाईटेक सिटी के समीप 50 एकड़ जमीन पर प्लॉटिंग की बात कही गई। उनके झांसे में आकर 20 लाख रुपये नकद जमा कर दिया। गारंटी के रूप में निहारिका ने हस्ताक्षर कर 20 लाख रुपये का चेक दिया। हालांकि ठगी की जानकारी होने पर फर्जी साइन होने से चेक बैंक से लौटा दिया गया। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।