Allahabad High Court Seeks Response from State on Abbas Ansari s Controversial Speech Case अब्बास अंसारी के आपत्तिजनक भाषण मामले में सरकार से जवाब तलब, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad High Court Seeks Response from State on Abbas Ansari s Controversial Speech Case

अब्बास अंसारी के आपत्तिजनक भाषण मामले में सरकार से जवाब तलब

Prayagraj News - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2022 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आपत्तिजनक भाषण मामले में अब्बास अंसारी की याचिका पर राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने आदेश दिया है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 28 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
अब्बास अंसारी के आपत्तिजनक भाषण मामले में सरकार से जवाब तलब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2022 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आपत्तिजनक भाषण मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी की याचिका पर राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने दिया है। मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी की याचिका में आपत्तिजनक भाषण के ऑडियो से जुड़ी फॉरेंसिक रिपोर्ट चुनौती दी है। कोर्ट ने कहा कि सरकारी वकील द्वारा जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगे जाने पर सरकार को जवाब के लिए दो सप्ताह का समय दिया जाता है। साथ ही अगली सुनवाई के लिए 11 जून की तारीख लगाई है।

अब्बास अंसारी पर 2022 में मऊ जिले में एक रैली के दौरान वह मंच साझा करने का आरोप है जहां उनके भाई ने चुनाव परिणाम आने के बाद सरकारी अधिकारियों को सबक सिखाने की धमकी दी थी। मऊ पुलिस ने मार्च 2022 में अंसारी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।