Brawl Erupts at Prayagraj Junction After TTE Checks Tickets on Duronto Express प्रयागराज जंक्शन पर टीटीई को रेल गार्डों ने पीटा, वीडियो वायरल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBrawl Erupts at Prayagraj Junction After TTE Checks Tickets on Duronto Express

प्रयागराज जंक्शन पर टीटीई को रेल गार्डों ने पीटा, वीडियो वायरल

Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर एक टीटीई को प्लेटफॉर्म पर पीटा गया। घटना मुंबई डिवीजन के टीटीई एमके पोदर और गार्ड जगदीश प्रसाद के बीच टिकट जांच के दौरान शुरू हुई। गार्ड ने अपने साथियों को बुलाया और टीटीई को घेरकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज जंक्शन पर टीटीई को रेल गार्डों ने पीटा, वीडियो वायरल

प्रयागराज जंक्शन पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक टीटीई को प्लेटफॉर्म पर ही पीट दिया गया। आरोप है कि मुंबई डिवीजन के एक टीटीई ने प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान गार्ड कोच में भी जांच की, जिससे नाराज उत्तर मध्य रेलवे के गार्ड और रेलकर्मियों ने उसे स्टेशन पर घेर लिया और थप्पड़ों की बौछार कर दी। आरपीएफ की मौजूदगी में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला रेलवे प्रशासन तक पहुंच चुका है। इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है। कैसे शुरू हुआ विवाद : ट्रेन संख्या 12293 प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी उसमें टीटीई एमके पोदर की ड्यूटी सतना से लगाई गई थी। ट्रेन में टिकट जांच के दौरान वे एसएलआर (गार्ड कोच) तक पहुंच गए, जहां उनकी मुलाकात गार्ड जगदीश प्रसाद से हुई। यहीं दोनों के बीच बहस और कहासुनी हो गई। आरोप है कि झगड़े के बाद गार्ड ने फोन कर प्रयागराज जंक्शन पर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। दोपहर करीब 12:52 बजे जैसे ही दुरंतो प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची और टीटीई प्लेटफॉर्म पर उतरे, रेल कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और सरेआम थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया।

आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और बचाव शुरू किया, लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद टीटीई को गालियां दी जाती रहीं और पीटा जाता रहा। भीड़ में किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाद में आरपीएफ ने किसी तरह टीटीई को बचाया और थाने ले जाकर मेडिकल जांच कराई। टीटीई की ओर से घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन देर शाम तक किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

रेल कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना गंभीर है। डीओएम को जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से दोषी कर्मचारियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिमांशु शुक्ला, सीनियर डीसीएम प्रयागराज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।