झूंसी में सूने मकान से लाखो की चोरी
Prayagraj News - झूंसी में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात और पांच लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। पंकज कुमार सिंह हफ्तेभर पहले अपने पैतृक गांव गए थे। लौटने पर मकान का ताला टूटा मिला। पुलिस ने मामला...

झूंसी में एक सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी और लाखों के जेवरात समेत चोर फरार हो गए। बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर नजर आए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। जौनपुर के सुरेरी पट्टी केराकत निवासी पंकज कुमार सिंह आवास विकास कॉलोनी योजना-3 में किराए के मकान में रहते हैं। हफ्तेभर पहले वह परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गए थे। लौटे तो देखा में गेट का ताला टूटा था। अंदर दरवाजे भी खुले थे और सामान बिखरा था। आलमारी में रखे लाखों के जेवरात और पांच लाख रुपये गायब थे। पीड़ित के मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। इसके बाद तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।