सप्ताहभर में अधूरे कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं : सीडीओ
Prayagraj News - मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक में तीन वित्तीय वर्षों के कार्यों का लेखाजोखा रखा गया। अधूरे कार्यों को...

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गौरव कुमार ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग एजेंसियों से कराए गए कार्यों की समीक्षा की। विकास भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता बेलन नहर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, अधिशासी अभियंता नलकूप निर्माण खंड, कृषि रक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रमीण अभियंत्रण विभाग और अधिशासी अभियंता सिडको के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में कराए गए कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में कार्यदायी एजेंसियों ने तीन वित्तीय वर्ष में कराए गए और लंबित कार्यों का लेखाजोखा रखा। एजेंसियों का कामकाज देखने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने अधूरे कार्य गुणवत्ता के साथ एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने एजेंसियों से काम पूरा होने पर कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।