पुरनियों ने अनुभवों को किया साझा
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी पुरुष छात्रावास में 'उद्बोधन 2025' कार्यक्रम का समापन हुआ। वक्ताओं ने इसे विश्वविद्यालय में सृजनात्मक ऊर्जा का केंद्र बताया। पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और...
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी पुरुष छात्रावास में आयोजित द्विसाप्ताहिक कार्यक्रम ‘उद्बोधन 2025 का समापन रविवार को हुआ। वक्ताओं ने शताब्दी छात्रावास में हो रहे इस प्रकार के वैचारिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को विश्वविद्यालय परिसर में सृजनात्मक ऊर्जा का केंद्र बताया। इस अवसर पर छात्रावास के पूर्व छात्रों ने भी सहभागिता की, जिन्होंने छात्रावास में बिताए गए अपने अनुभवों को साझा किया और वर्तमान अंतःवासियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रतिभागी छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता विजय शंकर मिश्र, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी, समर्थ अग्रवाल, आशीष सिंघल, प्रो. अभय पांडेय, प्रो. राहुल पटेल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।