मार्च में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी
Prayagraj News - अपर जिलाधिकारी सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। मार्च 2024 में 102 सड़क हादसों की तुलना में मार्च 2025 में 141 दुर्घटनाएं हुईं। सड़क हादसों की संख्या को 50 प्रतिशत कम...

अपर जिलाधिकारी (नगर) सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को जन मिलन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिले में मार्च 2024 में हुए 102 सड़क हादसे की तुलना में मार्च 2025 में 141 दुर्घटना हुईं। सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को 50 प्रतिशत कम करने के लिए एक सप्ताह सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि जहां भी कमरतोड़ू ब्रेकर बनाए गए हैं, उसकी जगह टेबल टॉप बनाए जाएं। आरटीओ को निर्देश दिया कि एमएनआई के पास पतंजलि स्कूल के बगल अवैध वाहनों से जाम लगता है, उनपर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, पुलिस के अलावा टेंपो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद चंद्र दुबे व उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।