Ensuring Institutional Deliveries for Pregnant Women in Prayagraj Officials Urged to Act 31 तक हर हाल में खुल जाए कोल्ड चेन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEnsuring Institutional Deliveries for Pregnant Women in Prayagraj Officials Urged to Act

31 तक हर हाल में खुल जाए कोल्ड चेन

Prayagraj News - प्रयागराज में गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए संस्थागत प्रसव पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन घरेलू प्रसव की घटनाएं बढ़ रही हैं। मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी जगह शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 20 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
31 तक हर हाल में खुल जाए कोल्ड चेन

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की सुरक्षा के लिए शासन लगातार संस्थागत प्रसव पर जोर दे रहा है, लेकिन प्रयागराज के कोरांव में घरेलू प्रसव के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में जब यह जानकारी हुई तो मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देशित किया कि सभी जगह शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराएं। इस दौरान दवाओं की गुणवत्ता के लिए मंडल में प्रस्तावित 11 कोल्ड चेन को 31 मई तक बनवाने के लिए कहा। मंडलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल पर आईं शिकायतों के प्रतिदिन निस्तारण के लिए कहा।

गोशाओं में गोवंशों के लिए हरा चारा रखने, चारा बोवाई कराने का निर्देश दिया। सभी जिलों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि सड़क पर छुट्टा घूम रहे गोवंशों को निश्चित रूप से आश्रय दें। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थिंयों को मिलने वाले इंसेन्टिव का भुगतान समय से सुनिश्चित करने, उन्होंने गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने एवं उनकी निरंतर जांच जिसमें एनीमिया, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, यूरिन जांच सहित सभी अन्य अनिवार्य जांच समय से कराने को कहा। समीक्षा में फतेहपुर में हथगांव, कौशाम्बी में कौशाम्बी ब्लाक तथा प्रयागराज में कोरांव ब्लाक में गर्भवती महिलाओं की संख्या के सापेक्ष अनिवार्य जांच कम होने पर नाराजगी जाहिर की। ग्रामीण क्षेत्रों में जांच के अभाव में लोगों को हाइपरटेंशन व डायबिटीज की बीमारी के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती है। अतः वेल्नेस सेंटर पर नियुक्त सीएचओ के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का हाइपरटेंशन व डायबिटीज की जांच कराने को कहा। बैठक में बताया गया कि मंडल में 11 नए कोल्ड चेन प्वाइंट खोले जाने हैं, जिसमें प्रयागराज में सात, कौशाम्बी में दो व प्रतापगढ़ में एक प्रस्तावित है। मंडलायुक्त ने 31 मई तक अनिवार्य रूप से कोल्ड चेन प्वाइंट खोलने को कहा। उन्होंने भगवतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा। जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता पर करने के लिए कहा। इस दौरान डीएम प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़, डीएम फतेहपुर रविंद्र सिंह, डीएम प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी, डीएम कौशाम्बी मधुसूधन हुल्गी, सीडीओ प्रयागराज हर्षिका सिंह, सीडीओ फतेहपुर पवन कुमार मीना, सीडीओ कौशाम्बी अजीत कुमार श्रीवास्तव, यूनीसेफ के प्रतिनिधि देवकांत शर्मा व सुनील चौधरी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।