नामचीन क्रिकेट कमेंटेटर पापू नहीं रहे
Prayagraj News - रेडियो पर क्रिकेट मैच का दमदार आवार में आंखों देखा हाल सुनाने वाले इफ्तेखार अहमद पापू का इंतकाल हो...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
रेडियो पर क्रिकेट मैच का दमदार आवार में आंखों देखा हाल सुनाने वाले इफ्तेखार अहमद पापू का इंतकाल हो गया। दशकों से रेडियों पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आंखों देखा हाल सुनाने वाले प्रयागराज के नामचीन हिन्दी कमेंटेटर पापू ने सोमवार शाम मिनहाजपुर स्थित आवास पर सोमवार शाम आखिरी सांस ली।
पापू कई दिन से बीमार थे। वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र और पुत्री छोड़ गए हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह नौ बजे पापू को कालाडांडा कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया जाएगा। रेलवे से सेवानिवृत्त पापू के निधन पर यूपीसीए के निदेशक ताहिर हसन, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर आरपी भटनागर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट प्रशिक्षक देवेश मिश्रा, पूर्व रणजी खिलाड़ी जावेद खान, केबी काला, एलबी काला, प्रदीप दुबे, शमशेर अली चंदा, योगेश कुशवाहा, मजहर जिया, राजेश श्रीवास्तव, सैय्यद इम्तियाज करीम, रमेश पाल, परवेज आलम, शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, प्रशांत खरे, विरेंद्र उपाध्याय, जावेद अहमद, राकेश मिश्रा आदि ने शोक व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।