बालिकाओं को पेड़-पौधों की अहमियत बताई
Prayagraj News - प्रयागराज में राजकीय बालिका गृह, खुल्दाबाद में 15 दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में बालिकाओं को बागवानी की जानकारी दी गई और प्रत्येक को पौधे देकर उनकी देखरेख...

प्रयागराज, विधि संवाददाता। राजकीय बालिका गृह, खुल्दाबाद में 15 दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बलराम महाविद्यालय के विभागध्यक्ष डॉ शाह आलम व उनके सहयोगियों ने नारी निकेतन व बालिका गृह की बालिकाओं को बागवानी से संबंधित जानकारी दी। समस्त बालिकाओं को एक-एक पौधे देकर उन्हें उनकी देखरेख करने का प्रशिक्षित भी दिया गया। इस अवसर पर अधीक्षिका रूबी मेराज, नीतू सिंह ,श्रीमती शालिनी, एचआर मैनेजर बलराम ग्रुप आदि उपस्थित रहे। विवेक कुमार द्विवेदी विधि परिवीक्षा अधिकारी दिनेश कुमार गौतम ने बागवानी के प्रति उन्हें प्रोत्साहित किया। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।