Heat Wave Preparations Initiated in Prayagraj District Administration and Health Department Take Action हीट वेव को लेकर अस्पतालों में तैयारी का निर्देश, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsHeat Wave Preparations Initiated in Prayagraj District Administration and Health Department Take Action

हीट वेव को लेकर अस्पतालों में तैयारी का निर्देश

Prayagraj News - प्रयागराज में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम रविंद्र कुमार मंदार की अध्यक्षता में हुई बैठक में हीट वेव और पेयजल की तैयारियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
हीट वेव को लेकर अस्पतालों में तैयारी का निर्देश

प्रयागराज। गर्मी को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बावत सोमवार को सर्किट हाउस में डीएम रविंद्र कुमार मंदार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में हीट वेव व पेयजल की तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा की गयी। डीएम ने कहा कि हीट वेव प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य, पशुपालन, नगरीय निकाय, पंचायती राज, शिक्षा, परिवहन, मनरेगा, वन, अग्निशमन, विद्युत विभाग के जिम्मेदारियां तय की गयी हैं। साथ ही आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रखने, सीएचसी, पीएचसी में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने व 24 घंटे क्रियाशील रखने का निर्देश दिया। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशु केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं के भंडारण व पशुओं के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध कराने के लिए कहा। ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों, चौराहों पर जरूरत के अनुसार पानी के टैंकरों आदि की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।