Illegal Plotting Demolished by Prayagraj Development Authority Action Against Land Mafia अतीक के करीबियों की अवैध प्लॉटिंग पर गरजा बुलडोजर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIllegal Plotting Demolished by Prayagraj Development Authority Action Against Land Mafia

अतीक के करीबियों की अवैध प्लॉटिंग पर गरजा बुलडोजर

Prayagraj News - प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के करीबी जैद खालिद और अन्य के अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। 45 बीघा अवैध प्लॉटिंग को चिह्नित किया गया और निर्माण कार्यों को जेसीबी से ढहा दिया गया। पीडीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 10 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
अतीक के करीबियों की अवैध प्लॉटिंग पर गरजा बुलडोजर

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुधवार को अतीक अहमद के करीबी जैद खालिद, संजय यादव, उदय यादव की अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी से ढहा दिया। पीडीए के दस्ते ने ध्वस्तीकरण के पहले 45 बीघा में अवैध प्लॉटिंग को चिह्नित किया था। लोग प्लॉट खरीदकर मकान बना रहे थे। पीडीए के दस्ते ने महमूदाबाद और छतनाग क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर किए जा रहे निर्माणों को ढहा दिया। गंगापार के छह स्थानों पर कार्रवाई की गई। अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ पीडीए एफआईआर दर्ज कराएगा। जिन स्थानों पर अभियान चला वहां भूमाफियाओं ने किसानों से जमीन खरीदकर प्लॉटिंग की थी। प्लॉटिंग के पहले भूउपयोग परिवर्तन नहीं कराया गया।

प्लॉटों को खरीदने वालों ने सीधे मकान बनाना शुरू कर दिया। निर्माण कार्य शुरू करने के पहले लोगों ने जमीन के बारे में पीडीए से जानकारी भी नहीं ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लॉटों पर निर्माण करने वाले लाखों रुपये खर्च कर चुके थे, जो बर्बाद हो गया। दोबारा निर्माण मिलने पर पीडीए निर्माणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।