सेवानिवृत्त वन दरोगा के घर लाखों की चोरी
Prayagraj News - झूंसी के त्रिवेणीपुरम में एक सेवानिवृत्त वन दरोगा के घर से लाखों का जेवर और नकदी चोरों ने चुरा लिया। परिवार सोते रहे और चोर ने खिड़की तोड़कर दाखिल होकर अलमारी में रखे दो लाख की नकदी, सोने की चेन,...
झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिवेणीपुरम स्थित एक सेवानिवृत्त वन दरोगा के घर से रविवार रात लाखों का जेवर और नकदी समेट ले गए। घर के ही एक हिस्से में पूरा परिवार सोता रहा लेकिन उसे इसकी भनक तक नहीं लगी।
वन दरोगा पद से सेवानिवृत्त हुए दिनेश कुमार दुबे झूंसी के त्रिवेणीपुरम सरस्वती सेक्टर में किराए पर परिवार के साथ रहते हैं। रविवार की रात वह परिवार के साथ एक कमरे में खाना पीना खाकर सो रहे थे। रात में चोर दूसरे कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर उसमें दाखिल हो गए। अंदर पूरे कमरे को इत्मिनान से खंगाला, अलमारी में रखी दो लाख की नकदी सहित दो सोने की चेन, 25 चांदी के सिक्के, ब्रेसलेट, मोबाइल, पैन, आधार, रजिस्ट्री के पेपर सहित अन्य सामान उठा ले गए। सोमवार की सुबह उठने पर परिजनों को घर में चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस के साथ आसपास रहने वाले लोग भी जमा हो गए। पास में लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाला गया तो उसमें आधा दर्जन संधिग्ध युवक नजर आए जो अन्य मकानों की भी रेकी कर रहे थे। देर शाम तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।