बीटेक छात्र पर हमला करने वालों का चालान
Prayagraj News - मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बीटेक छात्र रवि कुमार चौधरी पर चाकू से हमला किया गया। यह घटना सोमवार रात हुई जब आयुष और उसके साथियों ने मामूली विवाद के बाद रवि पर हमला किया। पुलिस ने...

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के बीटेक छात्र रवि कुमार चौधरी पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में शिवकुटी पुलिस ने मंगलवार को पांच आरोपी छात्रों का चालान किया। सभी आरोपियों को पेशी के बाद जमानत मिल गई है। उधर, एसआरएन अस्पताल में भर्ती रवि की हालात सामान्य बताई गई है। पुलिस के अनुसार, एमएनएनआईटी के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र रवि कुमार चौधरी की सोमवार की रात संस्थान के ही बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र आयुष से मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद संस्थान के गेट के समीप चाय की दुकान पर आयुष ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि पर मारपीट के साथ ही चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने घायल रवि की तहरीर पर पांच नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
थाना प्रभारी बीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी निखिल कुमार सुमन दोबागावा पूसा थाना पूसा जिला समस्तीपुर बिहार, हाल पता तिलक हॉस्टल, अभिषेक यादव निवासी सित्रि बाजार थाना नवाबाद जिला झांसी, हाल पता टंडन हॉस्टल, अलंकृत गोंड निवासी ग्राम दिहाघाट थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर, हाल पता टंडन हॉस्टल, शांतनु निवासी गंगानगर थाना कोतवाली जिला बुलंदशहर, हाल पता तिलक हॉस्टल और अर्जुन तोमर निवासी ग्राम कंकड़ खेड़ा थाना कंकड़ खेड़ा मेरठ, हाल पता टंडन हॉस्टल का धारा-170/135/126 बीएनएसएस के तहत चालान किया है। उधर, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि घायल छात्र रवि कुमार गौतम की स्थिति सामान्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।