Nashan Yatra Celebrated by Army at Sangam During Navratri देश की रक्षा करने वाले जवान संगम पर भक्ति में दिखे लीन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNashan Yatra Celebrated by Army at Sangam During Navratri

देश की रक्षा करने वाले जवान संगम पर भक्ति में दिखे लीन

Prayagraj News - नवरात्र के चौथे दिन संगम क्षेत्र में सेना की निशान यात्रा निकाली गई। सेना के अधिकारी और जवान हाथी, घोड़ा और बग्घी पर सवार होकर भक्ति में लीन थे। कर्नल मणि सिंह ने यात्रा का नेतृत्व किया। श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 2 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
देश की रक्षा करने वाले जवान संगम पर भक्ति में दिखे लीन

नवरात्र के चौथे दिन संगम क्षेत्र का नजारा कुछ अलग था। रोज की भांति संगम में स्नान करने वाले हजारों श्रद्धालुओं के बीच बुधवार को सेना के जवान भी अलग स्वरूप में दिखाई पड़े। देश की रक्षा करने वाले सेना के अधिकारी और जवान संगम की रेती पर भक्ति में लीन थे। सैन्य वाहनों में चलने वाले अधिकारी और जवान हाथी, घोड़ा और बग्घी पर सवार थे। साथ में बैंड बाजा भी था। संगम में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु सेना का यह स्वरूप देखकर अचंभित थे। पूछताछ करने पर पता चला कि सेना की निशान यात्रा निकली है। किला से यह निशान हर साल निकलता है। ओडी फोर्ट से संगम तक निकली इस यात्रा में शामिल जवान गंगा मइया के जयकारे लगा रहे थे।

कमांडेंट कर्नल मणि सिंह (वीएसएम) ने हाथी पर सवार होकर निशान का नेतृत्व किया। गंगा में निशान चढ़ाने के साथ यात्रा का समापन हुआ। हर वर्ष यह यात्रा वसंत पंचमी को निकाली जाती है। इस साल महाकुम्भ के चलते यात्रा नवरात्र में निकाली गई। यात्रा में डिपो के उप समादेशक लेफ्टिनेंट कर्नल सिलास सिंघली, डॉ. पुनिता, डॉ. रीना और रश्मी सिंघली, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद भंलौटिया, महिला अधिकारी कैप्टन श्रेया पंत और मेजर आनंद जसप्रीत आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।