Online Inter-District Transfer Applications for Teachers in Uttar Pradesh from April 1-11 Key Changes Announced अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले में सेवा अवधि की बाध्यता समाप्त, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOnline Inter-District Transfer Applications for Teachers in Uttar Pradesh from April 1-11 Key Changes Announced

अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले में सेवा अवधि की बाध्यता समाप्त

Prayagraj News - प्रयागराज में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अंतरजनपदीय स्थानान्तरण के ऑनलाइन आवेदन 1 से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे। इस बार सेवा अवधि की बाध्यता समाप्त कर दी गई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 6 March 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले में सेवा अवधि की बाध्यता समाप्त

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन एक से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे। परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि स्थानान्तरण के लिए सेवा अवधि की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। मतलब किसी जिले में नवनियुक्त शिक्षक भी दूसरे जिले में तबादले के लिए आवेदन कर सकता है।

दूसरी अहम बात है कि शिक्षकों को एक से अधिक बार तबादले का मौका मिलेगा। पिछली बार एक बार अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले का लाभ ले चुके शिक्षकों को रोक दिया गया था जिस पर हाईकोर्ट में याचिकाएं हो गई थी और आखिरकार विभाग को दोबारा मौका देना पड़ा था। इस बार शासनादेश में ही स्कूल से स्कूल तबादले का नियम शामिल कर लिया गया है। पिछले साल स्कूल से स्कूल तबादले पर शिक्षकों ने अपत्ति की थी।

साथ ही सचिव ने साफ किया है कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का उच्च प्राथमिक या कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक से पारस्परिक तबादला हो सकेगा। आदेश के अनुसार तबादले के लिए जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) सदस्य जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।

स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका को ग्रीष्मकालीन अवकाश में कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। एक बार स्थानान्तरण होने के बाद किसी भी शिक्षक को अपना आवेदन •वापस लेने की अनुमति नहीं मिलेगी।

10 मार्च तक वेबसाइट पर होगा अपडेशन

प्रयागराज। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी 10 मार्च तक मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण जैसे पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, नियुक्ति तिथि आदि विवरण को संशोधित/अद्यतन करेंगे। राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र को 11 से 25 मार्च के बीच डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। पारस्परिक अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण के लिए एक से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे और उसके बाद 15 अप्रैल तक शिक्षक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करेंगे। 16 से 20 अप्रैल तक बीएसए के स्तर से खंड शिक्षा अधिकारी को सत्यापन के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। सत्यापन के बाद 21 से 25 अप्रैल तक जिला स्तरीय समिति की बैठक में संस्तुति दी जाएगी। 26 अप्रैल से 10 मई तक शिक्षक/शिक्षिका आपसी सहमति से ओटीपी के माध्यम से जोड़ा (पेयर) बनाएंगे। 15 मई को स्थानान्तरण आदेश जारी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।